शिमला में रुका मस्जिद गिराने का कामः बजट की कमी आ रही आड़े; मंत्री अनिरुद्ध बोले- हम आर्थिक मदद करने को तैयार

punjabdastak
oppo_0

शिमला, सुरेन्द्र राणा: हिमाचल के ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि यदि संजौली मस्जिद कमेटी अवैध ढांचे को तोड़ने के लिए आर्थिक मदद मांगती है तो वह मदद के लिए तैयार है। दरअसल, संजौली मस्जिद कमेटी के पदाधिकारी कह चुके हैं कि इतने बड़े स्ट्रक्चर को हटाने के लिए 10 से 15 लाख रुपए की जरूरत है। इसके लिए पैसों की कमी आड़े आ रही है।

इसी वजह से आज मस्जिद को गिराने का काम भी नहीं हो पाया। हालांकि बीते कल मस्जिद के अवैध हिस्से को हटाने का काम शुरू कर दिया गया था। मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद लतीफ ने कहा कि वह प्रदेश में भाईचारे को बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रदेश में जब माहौल बिगड़ा तो उन्होंने स्वयं मस्जिद के अवैध हिस्से को हटाने की पेशकश की। उन्होंने कहा कि हम मस्जिद के अवैध हिस्से को तय समय में तोड़ने की तैयार है। मगर पैसों की कमी आड़े आ रही है। उन्होंने कहा, बनाने के लिए सभी ने पैसा दिया, लेकिन तोड़ने के लिए कोई नहीं दे रहा।

लतीफ ने कहा कि मजदूरों को तोड़ने का काम दे दिया गया है, लेकिन वह त्योहारी सीजन की वजह से काम पर नहीं आए। मजदूरों ने दीवाली के बाद काम में तेजी लाने की बात की है।

वहीं, हिमाचल हाईकोर्ट ने स्थानीय निवासियों की याचिका पर 8 सप्ताह के भीतर केस को पूरी तरह डिसाइड करने के आदेश दिए है। वहीं, नगर निगम कमिश्नर कोर्ट में 21 दिसंबर को इस केस की सुनवाई होनी है।

Share This Article
Leave a comment