सुनीता विलियम्स और बुल विल्मोर ने अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन (आईएसएस) के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन दोनों यात्री आठ महीने के लिए स्पेस में फंस गए हैं। उनकी धरती पर वापसी लगातार टल रही है। नासा और एलन मस्क की स्पेसएक्स कंपनी लगातार दोनों को वापस लाने के प्रयास कर रही है। अब स्पेसएक्स और नासा नए मिशन के साथ तैयार हैं।
स्पेसक्रॉफ्ट को 28 सितंबर को लांच किया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी हो गई है। हालांकि इससे पहले यह मिशन 26 सितंबर को लांच होने वाला था, लेकिन अमरीका में तूफान के चलते इसे टाल दिया गया था। नासा के अनुसार, स्पेसक्रॉफ्ट को 28 सितंबर को फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से भारतीय समयानुसार शाम 6:40 बजे लांच किया जाएगा। स्पेसक्रॉफ्ट के डॉकिंग की टाइमिंग 29 सितंबर को लगभग 2:30 बजे है। इस मिशन की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी।