Spain Rain-Storm: स्पेन में इन दिनों बारिश और तूफान के कारण 150 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। तूफान के भयावह रूप के चलते रेलवे सेवांए बाधित हो गई है। स्कूल और सार्वजनिक स्थानों को बंद करना पड़ा है। इसी बीच पीएम पेड्रो सांचेज ने वादा किया कि उनकी सरकार बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
स्पेन में इन दिनों बारिश और तूफान ने जबरदस्त तबाही मचा रखी है। जिसके कारण कई लोग बेघर हो गए तो वहीं अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो घई है। CNN की रिपोर्ट की माने तो कई लोग बेसमेंट और निचली मंजिलों में फंस गए हैं। इस तूफान और तेज बारिश से स्पेन का वालेंसिया शहर ज्यादा प्रभावित होता हुआ दिख रहा है। बता दें कि देश के पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्रों में अक्सर शरद ऋतु की बारिश होती है, लेकिन इस साल की बारिश ने तहलका मचा दिया है। जो कि वालेंसिया में 28 वर्षों होने वाली सबसे भारी बारिश है।