इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान के हालिया हमले का जवाब देना इजरायल का अधिकार और कर्तव्य है और वह ऐसा करेगा। नेतन्याहू ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा, “ईरान ने इतिहास में सबसे बड़े बैलिस्टिक मिसाइल हमलों में से एक को अंजाम देते हुए हमारे क्षेत्र और हमारे शहरों पर दो बार सैकड़ों मिसाइलें दागीं। दुनिया का कोई भी देश अपने शहरों और नागरिकों पर इस तरह के हमले की अनुमति नहीं देगा और यह बात इज़रायल पर भी लागू होती है। हमारा कर्तव्य है कि हम देश का बचाव करें और इन हमलों का जवाब दें और हम ऐसा ही करेंगे।”
वहीं, मध्य गाजा पट्टी के दीर अल बलाह शहर में विस्थापित व्यक्तियों के लिए एक मस्जिद पर इजरायल ने हमला किया। इस हमले में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है। समाचार एजेन्सी एएफपी ने बचावकर्मियों के हवाले से यह जानकारी दी। उधर, इज़रायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने रविवार रात गाजा पट्टी के दीर अल बलाह शहर में इब्न रुश्द स्कूल और शुहादा अल-अक्सा मस्जिद पर हमले का दावा किया। इजरायल का कहना है कि फिलिस्तीनी आंदोलन हमास का कमांड सेंटर बना हुआ था।