पेंशनर्स की इस महीने की खत्म होगी टैंशन आज आएगी पैंशन लेकिन…

Spread the love

शिमला, सुरेंद्र राणा:प्रदेश में वित्तीय संकट के कारण कर्मचारियों डीए और संशोधित वेतनमान का एरियर का भुगतान होना तो दूर अब समय में खाते में सैलरी भी समय पर नहीं पड़ रही है।

हिमाचल इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि हिमाचल में कर्मचारियों का वेतन पहली तारीख को नहीं आया और उन्हें 5 तारीख तक इंतजार करना पड़ा। पेंशनर्स को भी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।

हिमाचल में इसी तरह की परेशानियों का सामना सेवानिवृत कर्मचारी कर रहे हैं।  देश भर में भी इस वजह से हिमाचल सुर्खियों में बना हुआ है, लेकिन इन सब के बीच आज महीने की दस तारिक को करीब पौने 2 लाख पेंशनरों के खाते में पेंशन क्रेडिट होने से बहुत बड़ी टेंशन दूर होने वाली है।

दरअसल हिमाचल में एक महीने में पेंशनर्स की पेंशन के लिए 800 करोड़ रुपए चाहिए। राज्य सरकार के खजाने में केंद्रीय करों के हिस्सेदारी के रूप में आज मंगलवार को 740 करोड़ रुपए की रकम केंद्र से आएगी,  11 सितंबर को राज्य सरकार के खजाने में कर्ज के 700 करोड़ रुपए भी आने वाले हैं।

सेवानिवृत कर्मचारियों को पेंशन न मिलने से अपने जरूरी खर्च चलाने के लिए पैसे नहीं है। आज दोपहर तक मोबाइल में पेंशन खाते में क्रेडिट होने का मैसेज आते ही लाखों पेंशनरों के चेहरे पर चमक आने वाली है। राज्य सरकार ने पेंशनर्स को 10 तारीख को पेंशन देने के लिए वादा किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *