ऊना, भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष वंदना योगी ने बंगाल पुलिस और ममता सरकार के तानाशाही रवैये पर गंभीर सवाल खड़े किए। जो लोग भी बंगाल की बेटी के न्याय के लिए आवाज उठा रहे हैं, कोलकाता पुलिस उन्हें नोटिस भेज रही है कि आप अपने ट्वीट और पोस्ट हटाइए नहीं तो हम आधी रात को आपको पकड़ कर ले जाएंगे। अगर ममता बनर्जी में नैतिकता का कुछ अंश भी बचा है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए और इंडी गठबबंधन को महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार पर अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए।
वंदना योगी ने कहा कि बंगाल के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ जो हुआ उससे आज पूरा देश आक्रोशित है और कश्मीर से कन्याकुमारी तक न्याय की मांग की जा रही है। लेकिन न्याय देने के बदले तृणमूल कांग्रेस की सरकार ‘बेटी को मत बचाओ, केवल बलात्कारी बचाओ’ के एजेंडे पर चल रही है और बलात्कारी बचाओ अभियान में तृणमूल कांग्रेस इतना आगे निकल चुकी है कि तृणमूल का मतलब ही ‘तालिबानी मुझे चाहिए’ बन चुका है।
वंदना ने कहा कि तृणमूल सरकार बलात्कारियों, हत्यारों और आर जी कर मेडिकल कॉलेज में सुनियोजित ढंग से घुसकर तोड़ फोड़ करने वालों पर कार्रवाई करने के बदले न्याय की गुहार लगा रहे आम नागरिकों, डॉक्टरों और मीडियाकर्मियों पर कार्रवाई कर रही है। ममता बनर्जी की कार्रवाई देखकर दुनिया के सबसे बड़े तानाशाह रहे इंदिरा गांधी, हिटलर, स्टालिन भी कहेंगे कि ‘वाह ममता वाह’। ममता सरकार ने बंगाल की बिटिया के लिए न्याय की आवाज उठाने वाले 43 डॉक्टरों का ट्रांसफर करने का तालिबानी फतवा जारी किया है और कुछ डॉक्टरों का ट्रांसफर दूर-दराज के इलाकों में भी किया गया है। यह सिर्फ भाजपा या मीडिया ही नहीं कह रही है, बल्कि यूनाइटिड डॉक्टरस फ्रन्ट एसोसिएशन ने भी ट्वीट करके इस फतवे की आलोचना की है।
+ There are no comments
Add yours