शिमला, सुरेन्द्र राणा: हिमाचल प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं गुरुवार रात को प्रदेश के कई भागों में बादल जमकर बरसे। जोगिंद्रनगर में 160.0, धर्मशाला 112.4, कटौला 112.3, भराड़ी 98.4, कंडाघाट 80.0, पालमपुर 78.2, पंडोह 76.0, बैजनाथ 75.0, कुफरी 70.8, शिमला 60.5, सुंदरनगर 34.8, कांगड़ा 30.4, बिलासपुर 25.0, हमीरपुर 31.5, जुब्बड़हट्टी 25.0 व सराहन में 26.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। उधर, राज्य में जगह-जगह भूस्खलन से 128 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं। इसके अतिरिक्त 44 बिजली ट्रांसफार्मर व – 67 जल आपूर्ति स्कीमें बाधित हैं। प्रदेश की राजधानी शिमला में भी रुक-रुककर बारिश जारी है। शहर में वन विभाग मुख्यालय के पास भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन से देवदार का एक पेड़ भी ढह गया। पंथाघाटी पेट्रोल पंप के पास भी सड़क पर पेड़ गिर गया। इससे बिजली की तारें भी टूट गईं।
Himachal Weather: कई भागों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, राज्य में 128 सड़कें ठप; जानें मौसम पूर्वानुमान
- By punjabdastak
- August 9, 2024
- 0 comments

1 min read
+ There are no comments
Add yours