व्यवस्था परिवर्तन की सरकार में आठ दिन बाद भी सचिवालय में अधिकारी को नहीं अलॉट हुआ कमरा, गए छुट्टी…
शिमला, सुरेंद्र राणा; व्यवस्था परिवर्तन की सरकार में 31 जुलाई को दो अवर सचिव बने अधिकारियों को सचिवालय में आठ दिन बाद भी सचिवालय प्रशासन ने कार्यालय आबंटित नहीं किया हैं। जिस कारण एक तो छुट्टी लेकर चले गए हैं।
इसी व्यवस्था परिवर्तन की सरकार में सचिवालय सहित कई अन्य विभागों में रिएंप्लॉयमेंट दिया जा रहा है। लेकिन रीएंप्लॉयमेट लेकर ये लोग काम करने के बजाय बचने के लिए ऐसी ब्रांच में जा रहे हैं जहां काम न हो। एक अनुभाग अधिकारी को सरकार ने रिसेप्शन पर बैठा दिया हैं। सचिवालय प्रशासन इन अधिकारियों को जिस ब्रांच में भेजता है ये राजनीतिक पैठ के चलते ऑर्डर चेंज करवा देते हैं।
पुनः रोजगार की वजह से एक तो नए रोजगार के मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं तो दूसरी तरफ जहां पर इन रिटायर अधिकारी, कर्मचारियों के अनुभव का सरकार को फायदा मिलना चाहिए लेकिन ऐसा न होकर ये केवल लाखों की तनख्वाह लेने का काम कर रहे हैं जिससे सरकार पर केवल आर्थिक बोझ ही पड़ रहा है।
चलती आ रही इस परंपरा से सचिवालय के कुछ अधिकारी कर्मचारियों में रोष हैं। उनका ये कहना है कि रिइंप्लॉयमेंट लोगों से काम लिया जाना चाहिए। अनुभाग अधिकाारी और ब्रांच ऑफिसर को चाहिए कि इनसे काम लें।
