हिमाचल कैबिनेट के फैसलेः साधन संपन्न लोगों का मुफ्त पानी बंद, पुलिस जवानों को बसों में लगेगा किराया, 900 पद भरने को मंजूरी

Spread the love

शिमला, सुरेन्द्र राणा: मंत्रिमंडल ने फैसला लिया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के कनेक्शन पर आयकर देने वालों पर फिर से शुल्क लगाया जाएगा। 50 हजार से कम आय वालों को इससे छूट होगी। इसमें 100 रुपए प्रतिमाह फिक्स किया है।

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक गुरुवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। करीब पांच घंटे चली मंत्रिमंडल की बैठक में 36 एजेंडों पर विस्तृत चर्चा हुई। मंत्रिमंडल ने टांडा मेडिकल कॉलेज में विभिन्न श्रेणियों के करीब 450 पद भरने की मंजूरी दी। इसमें करीब 300 पद नर्सों के, 150 पैरा मेडिकल स्टाफ व 22 पद विशेषज्ञ डॉक्टरों के शामिल हैं। इसके अलावा अटल सुपर स्पेशलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान चमियाना के लिए 28 पद सुपर स्पेशलिस्ट, नर्सों के 400 व विभिन्न श्रेणियों के 61 पद भरने की मंजूरी दी।

मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में कुल करीब 900 पद स्वीकृत हुए हैं। इसके अतिरिक्त 12 पद सहायक जिला अटॉर्नी के स्वीकृत किए हैं। लोक सेवा आयोग इन पदों को भरेगा। तीन पद सूचना आयोग में स्टेनोग्राफर , पांच पद वन विभाग में एसीएस के स्वीकृत किए हैं। शहरी विकास विभाग के पर्यावरण प्रकोष्ठ में पांच पद स्वीकृत हुए हैं। आठ पद उप तहसील हरोली के लिए मंजूर किए गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *