पंजाब दस्तक(सुरेन्द्र राणा) पंजाब के अमृतसर शहर में स्थित स्वर्ण मंदिर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की कोशिश के बाद पंजाब में पुलिस ने हाई अलर्ट कर दिया है। पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग के ADGP ने सभी SSP और पुलिस कमिश्नरों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने को कहा है।
पंजाब में विधानसभा चुनाव से कुछ माह पहले इस तरह की घटना से खुफिया एजेंसियां भी चौकन्नी हो गई हैं।
इसी बीच पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी ने मामले की गहराई से जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने पुलिस को कहा कि इस घिनौने काम के पीछे छिपे मंसूबों का पता कर इसके पीछे छिपे असली साजिशकर्ताओं के बारे में पता लगाया जाए। सरकार पूरी साजिश को बेनकाब करेगी।
+ There are no comments
Add yours