Himachla Election: चंबा के दो मतदान केंद्रों में चुनाव का बहिष्कार, नहीं पड़ा एक भी वोट

0 min read

चंबा:जनपद के दो मतदान केंद्रों पर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का समाचार मिला है। सनवाल ग्राम पंचायत के मक्कन व चचूल मतदान केंद्र पर एक भी वोट नहीं डाला गया है। उधर, चुराह उपमंडल की चरड़ा में जूरी बूथ पर भी चुनाव का बहिष्कार किया गया है।

मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों ने तल्ख लहजे में कहा कि जब तक हमारे गांव में सड़क नहीं बन जाती, तब तक हम वोट नहीं डालेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि चंबा के उपायुक्त यदि मौके पर पहुंचते हैं तो उस स्थिति में मतदान सशर्त कर सकते हैं, लेकिन अंतिम समाचार तक ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हुआ था।

ग्रामीणों ने कहा कि सरकार को अब तक ये नहीं पता चला है कि यहां के गांव की दुर्दशा क्यों है। दोनों तरफ पहाड़ व नदियां हैं। सड़क न बनने के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बहिष्कार किया गया था, लेकिन समाधान नहीं हुआ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours