पंजाब दस्तक(सुरेन्द्र राणा); पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू एक बार हाईकमान से अपनी बात मनवाने में कामयाब हो गए। कांग्रेस नेतृत्व ने पंजाब में पार्टी जिला यूनिटों को लेकर सिद्धू के ‘प्रधान व कार्यकारी प्रधान’ फार्मूले को मानते हुए 13 दिसंबर को उनकी ओर से भेजी गई लिस्ट पर मुहर लगा दी।
इसके तहत प्रदेश में जिला शहरी और जिला देहाती लेवल पर एक-एक प्रधान नियुक्त किया गया है। इनके साथ 2 से लेकर 3 कार्यकारी प्रधान लगाए गए हैं। लुधियाना अर्बन जिला इकाई में 4 कार्यकारी प्रधान बनाए गए हैं।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को इनकी नियुक्ति से जुड़ी लिस्ट जारी की। ढाई महीने बाद होने वाले पंजाब विधानसभा के चुनाव से पहले जिला यूनिटों के गठन को लेकर कई दिनों से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।