धर्मशाला: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 5 मई को पंजाब किंग्स के साथ होने वाले आईपीएल मैच के लिए की चेन्नई सुपर किंग्स की टीम शुक्रवार दोपहर धर्मशाला पहुंची। गगल एयरपोर्ट पर टीम के खिलाड़ियों का एचपीसीए के पदाधिकारियों की ओर से स्वागत किया गया।
इस दौरान प्रशंसकों में खिलाड़ियों के साथ सेल्फी व फोटो खिंचवाने के लिए होड़ लगी रही। यहां से खिलाड़ी सीधे होटल के लिए रवाना हुए। वहीं, पंजाब किंग्स की टीम गुरुवार को धर्मशाला पहुंची थी। धर्मशाला में पंजाब और चेन्नई के बीच रविवार को आईपीएल का मैच खेला जाएगा। इसके अलावा छह 6 मई को आरसीबी की टीम एक बजे गगल हवाई अड्डे पर उतरेगी।
+ There are no comments
Add yours