धर्मशाला(सुरेन्द्र राणा)पुलिस पे बैंड मामले और ओल्ड पेंशन को लेकर कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि सरकार को दोनों मसलों को हल करने की कोशिश करनी चाहिए।हालॉकि उन्होंने माना कि पुलिस पे बैंड विसंगति कांग्रेस सरकार के समय में हुई है।उस समय के हालात और परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया।लेकिन अब इस विसंगति को सरकार को दूर करना चाहिए।
ओल्ड पेंशन अटल सरकार की देन है जिससे कर्मचारी खासे नाराज हैं सरकार को इसका समाधान करना चाहिए।विपक्ष सदन में भी मुद्दों को उठा रहा है लेकिन सरकार समाधान नहीं करना चाहती है इसलिए विपक्ष पर अब दोष दिया जा रहा है।