शिमला(सुरेन्द्र राणा) सीडीएस जर्नल विपिन रावत ओर उनके सहयोगी की एयर क्राफ्ट में हुई दुर्घटना के बाद सारा देश शोक में डूबा हुआ है।जगह जगह लोग अपने स्तर पर श्रधांजलि दे रहे है ।इसी कड़ी में शनिवार को कोटशेरा कॉलेज के एनसीसी केडेट ने श्रधांजलि स्वरूप कॉलेज से शेरे पंजाब तक एक कैंडल मार्च निकाला इस दौरान सभी मौन अवस्था मे रहे और सीडीएस विपिन रावत को विनम्र श्रधांजलि अर्पित की।
एनसीसी कमांडेंट लेफ्टिनेंट जयप्रकश ने बताया कि सीडीएस जर्नल विपिन रावत उनकी पत्नी सहित 13 सेना के अधिकारियों की आकस्मिक मौत से सारा देश दुखी है। उनका कहना था कि सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के लिए एनसीसी कैडेटों ने कैंडल मार्च निकाला है जो कोटशेरा कॉलेज से शेरे पंजाब तक है।
वही एनसीसी कैडेटों ने कहा कि वह उनकी प्रेरणा थे और उन्हें बहुत दुख हुआ कि सीरियस बिपिन रावत की आकस्मिक मौत हो गई उन्होंने कहा कि वह कैंडल मार्च से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
+ There are no comments
Add yours