पंजाब दस्तक डेस्क, तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर आज मिलिट्री विमान से दिल्ली पहुंच गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पालम एयरपोर्ट पर पहुंचकर सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत सभी सैन्यकर्मियों के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, तीनों सेना के प्रमुखों के अलावा सेना के कई अन्य बड़े अधिकारी मौजूद थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. इस दौरान मौके पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, तीनों सेना के प्रमुखों के अलावा सेना के कई अन्य बड़े अधिकारी मौजूद थे.
+ There are no comments
Add yours