शिमला(सुरेन्द्र राणा); बिलासपुर में बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का काफिला रोकने और प्रदर्शन करने वाले पुलिस परिजनों पर मामले बनाने पर कांग्रेस भड़क गई है और सरकार से तुरंत प्रभाव से परिजनों पर बनाए गए मामले वापिस लेने की मांग की। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि पुलिस जवान पहले ही मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी मांग रख चुके थे लेकिन सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नही दे रही है जबकि सरकार को पुलिस जवानों की मांगों पर जल्द मंथन किया जाना चाहिए था।
वही बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष के समक्ष पुलिस जावनों के परिजनों ने अपनी मांग रखी तो उन पर मुकदमे बनाए गए जोकि काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस जावनों की आवाज ये सरकार सुन नही रही है और उनके परिजन यदि अपने बच्चों के हक की आवाज़ उठा रहे है तो उन पर मामले बनाए जा रहे है। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द मामले वापिस लेने की मांग सरकार से की है।
वही देश मे ओमिक्रोम के मामले सामने आने को लेकर भी उन्होंने चिंता जाहिर की ओर प्रदेश सरकार से इन से निटपने के लिए तैयारियां करने की मांग की।
उन्होंने कहा कोविड कि पहली ओर दूसरी लहर से जिस तरह से प्रदेश में अव्यवस्था थी कोविड सेंटरों में सुविधा के नाम पर कुछ नही था और सरकार की लापरवाही से भी लोग कोरोना संक्रमित हुए और अब एक नया वोरिएंट ने दस्तक दी है और कई जगह मामले सामने आए है सरकार को इससे निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम करने चाहिए और जो भी विदेशों से लोग प्रदेश में आ रहे है उनकी जांच करनी चाहिए ताकि प्रदेश में ये वोरिएंट पाव न पसार सके ।
इसके अलावा सरकार के वैक्सीन के सौ फीसदी करने के एलान पर भी सवाल खड़े करते हुए नरेश चौहान ने कहा कि प्रदेश में ऐसे काफी लोग है जिन्होंने एक भी टिका नही लगाया ऐसे में सरकार का प्रदेश को वैक्सीनेट करने का सरकार का क्या मापदंड है।