चंडीगढ़, सुरेंद्र राणा: पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष डा. सुभाष शर्मा ने मान सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को झूठ का पुलिंदा करार देते हुए कहा कि पिछले बजट में जो वादे और दावे किए गए थे वह अभी तक पूरे नहीं हुए। इस बार फिर बजट में नए झूठ बोले गए हैं। उन्होंने कहा कि आज के बजट ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।
मान सरकार पर निशाना साधते हुए सुभाष शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा बजट में महिलाओं के लिए 1,000 रुपये प्रति माह की धनराशि निर्धारित नहीं करना प्रदेश की महिलाओं का अपमान है। कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का मान सरकार का वादा भी हवा हवाई हो गया है। आप सरकार बुरी तरह हार गई है और पंजाब की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में विफल रही है। उन्होंने कहा, पंजाब के लगातार बढ़ते कर्ज ने मान सरकार की हालत आमदनी अट्ठनी और खर्चा रूपया वाली कर दी है।
उन्होंने कहा, आज पंजाब में जो भी विकास हो रहा है वह केंद्र के स्कीमों के कारण हो रहा है। भगवंत मान सरकार का पूरा फोकस खुद की इश्तेहार बाजी में है। बजट में कृषि, उद्योग, महिला, युवा और रोजगार समेत विभिन्न क्षेत्रों को लेकर किए गए वादों को पूरा करने के लिए कोई घोषणा नहीं की गई। मान सरकार के बजट ने यह बात साबित कर दी है कि यह वजट दिशाहीन, पंजाब विरोधी और पंजाबियों के हितों का नुकसान करने वाला है।
+ There are no comments
Add yours