पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा गुरुवार को गुरमेज सिंह व जवाला सिंह (दोनों पूर्व सरपंच), निर्वैल सिंह, काबल सिंह, गुरबीर सिंह (पूर्व मैंबर) को ग्राम पंचायत बेनका जिला तरनतारन के विकास के लिए मिली सरकारी ग्रांट का दुरुपयोग करने के लिए गिरफ्तार किया गया है।
राज्य विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व पंचायत मैंबरों के खिलाफ यह केस गांव बेनका के निवासी सुबेग सिंह द्वारा ब्यूरो को दर्ज करवाई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है। शिकायतकर्त्ता से पूछताछ करने पर पता चला है कि गांव बेनका के पंचायत मैंबरों द्वारा अपने कार्य काल दौरान सरकारी फंड में से 1,66,95,153 रुपए का घोटाला किया गया है। फिलहाल उक्त आरोपियों के खिलाफ विजीलैंस ब्यूरो के थाना अमृतसर रेंज में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की अगली कार्रवाई की जा रही है।
+ There are no comments
Add yours