शिमला(सुरेंद्र राणा); हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस के जवानों को आंदोलन करने से रोकने के लिए आदेश निकाल कर कार्यवाही के लिए आदेश देने पर युवा कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है।युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अनिल कुमार ने विभाग के इस आदेश को सरकार के इशारों पर कार्यवाही बताते हुए तुगलकी फरमान बताया है।
युवा कांग्रेस प्रवक्ता अनिल ने प्रेस नोट जारी करते हुए विभाग के इस आदेश को संविधान के विपरीत बताते हुए मूल अधिकारों का हनन बताया है।युवा कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने अधिकार के लिए शांतिपूर्ण तरीके से प्रोटेस्ट करने का अधिकार है परतुं प्रदेश की कर्मचारी विरोधी सरकार पुलिस के जवानों को सेवा लाभ देने के बदले उनकी जायज मांगो को दबाने की कोशिश कर रही है
पिछले दिनों जेसीसी के बैठक के तुरंत बाद सैंकड़ो की संख्या में पुलिस के जवानों ने मुख्यमंत्री के आवास का घेराव कर दिया था युवा कांग्रेस सरकार के इस आदेश को पुलिस के जवानों की मांग को दबाने का प्रयास करार देती है जो कि असहनीय है।वही दूसरी ओर सोशल मीडिया पर पुलिस के जवानों के परिजनों द्वारा अब तख्तियां पकड़ कर सरकार से अधिकार मांगे जा रहे है।अनिल ने कहा कि यह तख्तियां ही 2022 में तख्त बदलने का काम करेंगी।