पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पंजाब में घनी धुंध के चलते बुधवार को लगातार दूसरे दिन दृश्यता शून्य रही। गुरुवार के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। धुंध के कारण सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं 39 लोग घायल हैं। इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बुधवार सुबह नवांगांव-चीका रोड पर गांव टटियाना के नजदीक समाना से दिल्ली के लिए जा रही पीआरटीसी की बस की खड़ी ट्राली में टक्कर हो गई। हादसे में ट्राली सवार दो किशोरों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान चांदनी (17) और महेश (15) के तौर हुई है, जो प्रवासी बताए जा रहे हैं।
