पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: दिल्ली में मंगलवार को पार्टी हाईकमान के साथ बैठक से पहले पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने नवजोत सिंह सिद्धू का नाम लिए बिना कहा कि अगर कोई अपनी निजी राय देना चाहता है तो उसे पार्टी छोड़नी होगी। अनुशासन तोड़ने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे नेताओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। भले ही वह मौजूदा पंजाब कांग्रेस प्रधान हो या पूर्व पंजाब कांग्रेस प्रधान।
पत्रकारों द्वारा नवजोत सिद्धू को लेकर पूछे गए सवालों पर उन्होंने आगे कहा- कोई भी हो, पार्टी में रहना है तो अनुशासन में और तालमेल बनाकर रहना होगा। उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में ऐसे कारणों से ही पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा था क्योंकि उस समय पार्टी नेताओं में अनुशासन की कमी रही और तालमेल नहीं था। कोई कुछ बोल रहा था तो कोई कुछ और। इसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ा लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा।
