पंजाब में किसी से गठबंधन नहीं…’, तरुण चुग बोले- सभी चुनाव अपने बल पर लड़ेगी BJP

1 min read

पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी पंजाब में किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। भाजपा प्रदेश के स्थानीय निकाय और लोकसभा चुनाव सहित सभी चुनाव अपने बल पर लड़ेगी और भारी जीत हासिल करेगी।

उन्होंने शहर के पार्टी कार्यकर्ता से कहा कि वे अपनी गली, मोहल्ले और आसपड़ोस के लोगों की सेवा करें, उनका दुख-सुख में साथ दें। यदि पंजाब सरकार या प्रशासन नहीं सुनता है तो धरना देने से गुरेज न करें।

चुग ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं को पंजाब में लागू नहीं कर रही है। यही नहीं जो लागू भी कर रही है, उन योजनाओं का नाम बदलकर जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताएं, ताकि उन्हें लाभ मिल सके।

पंजाब में हालात बदतर हो गए हैं, उद्यमी दूसरे राज्यों का रुख कर रहे हैं, क्योंकि भगवंत मान सरकार उन्हें बुनियादी सुविधाएं मुहैया नहीं करा रही है। पंजाब में लोगों और व्यापारियों से रंगदारी मांगी जा रही है, लोगों को डराया जा रहा है। अपराधियों में पुलिस-प्रशासन का डर समाप्त हो गया है। इससे प्रदेश के लोग डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पंजाबियों और उनकी अपनी सरकार के प्रति सहानुभूति रखती है।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours