वेव एस्टेट सेक्टर 85 और 99 में मनाया गया गुरु पर्व देखें

चंडीगढ़, सुरेंद्र राणा: हर साल कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गुरु नानक जयंती मनाई जाती है। गुरु नानक जयंती को गुरु पर्व भी कहा जाता है। गुरु नानक देव ने ही सिख धर्म की स्थापना की थी। सिखों का यह त्योहार दुनिया भर में अत्यंत प्रेम और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। हर साल गुरु नानक जयंती कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है, जिसे कार्तिक पूर्णिमा भी कहा जाता है। गुरु नानक देव का जन्म 1469 में पाकिस्तान के लाहौर के पास राय भोई दी तलवंडी गांव में हुआ था, जिसे अब ननकाना साहिब के नाम से जाना जाता है।

वेव एस्टेट मोहाली के सेक्टर 85 व 99 में गुरु पर्व काफी धूमधाम के साथ मनाया गया। गुरुनानक के प्रकाश पर्व के मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नारायण शर्मा रेजिडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज शर्मा व कार्यकारिणी सहित मंजीत सिंह, बरिक जी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सेक्टर 85 और सेक्टर 99 के लोगों ने मंदिर व गुरुद्वारा के निर्माण के लिए चिन्हित जगह पर इकट्ठे होकर दीप जलाए और कीर्तन पाठ किया। बैंड बाजे के साथ भव्य आयोजन किया गया।

इस दौरान मंदिर कमेटी के प्रधान सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि गुरु नानक देव ने अपना पूरा जीवन समानता और सहिष्णुता को बढ़ावा देने में बिताया। उनकी शिक्षा ने मानवता के लिए निस्वार्थ सेवा का संदेश फैलाया। गुरु नानक जयंती के दिन, सिख धर्म के अनुयायी सिख पवित्र ग्रंथ, गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ करके अखंड पथ का पालन करते हैं। वेव एस्टेट में सभी लोग एकत्र होकर आज इस दिन को मनाकर एकता के सूत्र में बंधे हैं। उन्होंने कहा कि गुरु नानक वहl भगवान की कृपा हुई तो जल्द ही यहां पर मंदिर और गुरुद्वारे का निर्माण कर लिया जाएगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours