शिमला, सुरेन्द्र राणा: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के छोटे बेटे हरीश की शादी की धाम बिलासपुर के विजयपुर में 28 जनवरी को होगी।
हरीश की शादी की सारी रस्में और शादी राजस्थान के जयपुर के राजमहल पैलेस होटल में संपन्न हुई। अब नड्डा परिवार बिलासपुर आ रहा है। हरीश भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के छोटे बेटे हैं। बड़े बेटे गिरीश चंद्र की शादी भी राजस्थान के व्यवसायी घराने में हुई है। वहीं अब छोटे बेटे हरीश की शादी भी जयपुर के व्यवसायी घराने में हुई है।
जयपुर के रमाकांत शर्मा की बेटी रिद्धि से हरीश ने शादी की है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रवक्ता स्वदेश ठाकुर ने बताया कि 28 जनवरी को जेपी नड्डा के आवास विजयपुर में उनके पुत्र की शादी का समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रदेश के लोगों के लिए धाम का आयोजन होगा।
जयपुर में हुई शादी में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यपाल कलराज मिश्र, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री हरीश चौधरी, भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति सदस्य ओम प्रकाश माथुर, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, भाजपा सांसद दीया कुमारी जैसी हस्तियां शामिल हुईं।
+ There are no comments
Add yours