चंडीगढ़, सुरेंद्र राणा: नगर निगम अब शहर की सड़काें पर घूम रहे लावारिश पशुओं काे पकड़ने के लिए स्पेशल ड्राइव चलाएगा। लावारिश पशुओं काे पकड़ने के तीन गाडियाें काे 52.5 लाख से खरीदा गया।
इन तीनाें गाडियाें काे बुधवार मेयर अनूप गुप्ता और निगम कमिश्नर अनिंदिता मित्रा ने निगम परिसर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस माैके पर मेयर अनूप गुप्ता ने कहा कि हाइड्रोलिक सिस्टम वाली इन तीनाें गाडियाें में लावारिश पशुओं, खासकर गायाें काे पकड़ने और कैटल पाैंड में छाेड़ते समय चाेट आदि लगने का डर नहीं रहेगा।
उन्हाेंने कहा कि तीन नई गाडियां आने से कैटल कैचिंग स्टाफ के पास पांच गाडियां हाे गई है। निगम कमिश्नर अनिंदिता मित्रा ने कहा कि कैटल कैचिंग के लिए पहले दाे गाडियां थी। शहर की सड़काें पर घूमने वाले लावारिश पशुओं काे पकड़ने के लिए 2014 के बाद तीन नई गाडियां खरीदी गई हैं। अब एमसी के पास शहर की सड़काें पर घूमने वाले लावारिश और पालतू पशुओं काे पकड़ने के लिए पांच गाडियां हाे गई हैं।
रायपुर कलां गाैशाला का उद्घाटन हाेने के बाद शहर में लावारिश पशुओं काे पकड़ने के लिए स्पेशल ड्राइव चलाई जाएगी। शहर काे कैटल फ्री बनाया जाएगा। कैटल कैचिंग स्टाफ की भर्ती करने की जरूरत नहीं हाेगी। कई डिपार्टमेंट से आउट साेर्स और डेली वेजिज स्टाफ सरप्लस है उसे निकालकर कैटल कैचिंग गाडियों पर तैनात किया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours