ऊना/काजल: विश्वप्रसिद्ध धार्मिक स्थल माता चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं को नववर्ष में घर बैठे हवन करवाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू हो गई है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंदिर में इस सुविधा का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इससे पूर्व उन्होंने मंदिर में माथा टेका और पूजा अर्चना भी की। हवन सामग्री मंदिर न्यास की ओर से पेमेंट आधार पर उपलब्ध करवाई जाएगी।
हवन करने वाले पुजारियों के संपर्क नंबर वेबसाइट पर ऑनलाइन कर दिए गए हैं। माता श्री चिंतपूर्णी में हवन करवाने के श्रद्धालु ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग करवा सकते हैं। चिंतपूर्णी मंदिर में ऑनलाइन प्रसाद योजना और डोनेशन योजना संचालित की जा रही है। इन योजनाओं में श्रद्धालु ऑनलाइन प्रसाद ग्रहण और डोनेशन भी कर सकते हैं।
+ There are no comments
Add yours