प्रधानमंत्री को चेहरा बनाने का प्रयास कर रही भाजपा, विकास कराने में नाकाम रही भाजपा सरकार : नरेश चौहान

0 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: कांग्रेस मीडिया विभाग के चैयरमैन नरेश चौहान ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि हर मोर्चे पर फेल जयराम सरकार विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चेहरा बनाने का प्रयास कर रही है।  उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने परिर्वतन का मन बना लिया है।  भाजपा नेता हर जिले और हर विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री की रैली करवा लें, लेकिन इससे कुछ फर्क पड़ने वाला नहीं है। प्रदेश की भाजपा की हार तय है। उन्होंने कहा कि सभी सर्वे में भाजपा की हार बताया जा रहा है जिससे भाजपा प्रधानमंत्री की लगातार रैलियां करवा रही है। नरेश चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री हिमाचल के दौरे पर आ रहे हैं। हिमाचल से अपना रिश्ता जोड़ते हैं और पुरानी यादों को ताजा करते हैं लेकिन 70 हजार करोड़ से अधिक कर्ज में दबे हिमाचल प्रदेश को कोई राहत पैकेज नहीं देते हैं। अब चुनावों के समय जनता को गुमराह करने के लिए शिलान्यास किए जा रहे हैं। जबकि जनता जयराम सरकार से पूछ रही है कि पांच से क्या किया। इसका जवाब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नहीं दे पा रहे हैं।

नरेश चौहान ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जनता की समस्याओं को लेकर कोई बात नहीं करते हैं। देश और प्रदेश की जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है। डबल इंजन की सरकार ने खाने पीने की चीजों पर भी जीएसटी लगा दिया है जिससे महंगाई सातवें आसमान पर हैं। जनता को दो टाइम का खाना खाना मुश्किल हो गया है। गैस सिलेंडर 1200 रुपए का हो गया है।  महिलाओं को रसोई चलाना मुश्किल हो गया है। इसी तरह बेरोजगारी से प्रदेश का युवा परेशान है।  उन्होंने कहा कि भाजपा  ने युवाओं से वादा किया था कि केंद्र में सरकार बनने पर हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार दिया जाएगा। आठ साल में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने कितने युवाओं को रोजगार दिया, यह बताना चाहिए। भाजपा की डबल इंजन सरकार महंगाई कम करने और युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह नाकाम है। प्रधानमंत्री जनता की समस्या महंगाई और बेरोजगारी की बात ही नहीं करते हैं। जिससे साबित होता है कि केंद्र सरकार को जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार डबल इंजन सरकार से विकास के दावे करते हैं लेकिन जनता को यह नहीं बताते कि गत चुनावों के समय केंद्र सरकार के मंत्री नितिन गडकरी ने 69 नेशनल हाइवे बनाने की घोषणा की थी, वो कहां बने। पांच साल में जयराम सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में एक भी नेशनल हाइवे का काम शुरु नहीं हो सका है। पांच साल में जयराम सरकार नेशनल हाइवे बनाने के लिए डीपीआर भी तैयार नहीं कर पाई। प्रधानमंत्री कहते हैं कि हम शिलान्यास भी करते हैं और उद्घाटन भी करते हैं। अब नेशनल हाइवे के बारे में हिमाचल की जनता को जवाब दें कि नेशनल हाइवे का शिलान्यास कहां हुआ और उद्घाटन कब होगा।  उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार पूरी तरह जनता से किए गए वादों को पूरा करने में नाकाम रही है। पांच साल सरकार चलाने के बाद जयराम ठाकुर को जनता को जवाब देना चाहिए कि पांच साल में क्या किया। उन्होंने  कहा कि पांच साल का रिपोर्ट कार्ड देने की बजाय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर झूठी घोषणाओं को करने में व्यस्त है।

नरेश चौहान ने कहा कि  प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में लहर है और जनता भाजपा सरकार के खिलाफ है। इससे घबराकर जयराम ठाकुर बार बार सरकारी खर्च से प्रधानमंत्री की रैलियां करवा रहे हैं और प्रदेश को कर्ज में डुबा रहे हैं। अब रैलियों से कुछ नहीं होने वाला, प्रदेश की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है जिससे मुख्यमंत्री जयराम एस सरकार की विदाई तय है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours