सोशल मीडिया पर वायरल हुई कांग्रेस प्रत्याशियों की फर्जी सूची, पार्टी ने ये कही ये बात

1 min read

सोशल मीडिया पर वायरल हुई कांग्रेस प्रत्याशियों की फर्जी सूची, पार्टी ने ये कही ये बात

विज्ञापन

शिमला, सुरेंद राणा 30 सितंबर: हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की शुक्रवार को सोशल मीडिया पर फर्जी सूची ने खूब हड़कंप मचाया। फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सअप पर यह सूची खूब दौड़ी। अपने-अपने नेताओं को टिकट मिलने की खुशी में समर्थकों ने बधाई की पोस्ट डालना भी शुरू कर दिया। फर्जी सूची पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की मुहर लगाई गई है। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक के हस्ताक्षर भी किए गए हैं।

इसी बीच, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ध्यान में मामला आते ही मुख्यालय राजीव भवन शिमला से खंडन जारी कर अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई। वंही कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया में जारी प्रत्याशियों की सूची महज अटकलबाजी है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने ऐसी कोई भी सूची अभी जारी नहीं की है और न ही किसी प्रत्याशी के बारे आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा की है। इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं व आम लोगों से ऐसी मिथ्या खबरों के प्रति सचेत रहने को कहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसकी जाँच करवाएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours