हरियाणा में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा सफारी पार्क, 10 हजार एकड़ होगा क्षेत्रफल

1 min read

पंजाब दस्तक: हरियाणा में अब दुनिया का सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क बनेगा राज्य सरकार ने गुरुवार को कहा कि हरियाणा अरावली रेंज  में दुनिया का सबसे बड़ा जंगल सफारी पार्क विकसित किया जाएगा. यह पार्क गुरुग्राम और नूंह  जिले में 10,000 एकड़ क्षेत्र में बनेगा, इस पार्क की परियोजना दुनिया में इस तरह की सबसे बड़ी परियोजना होगी. इस समय शारजाह अफ्रीका के बाहर सबसे बड़ा क्यूरेटेड सफारी पार्क है जो फरवरी साल 2022 में खोला गया था. शारजाह सफारी पार्क लगभग 2,000 एकड़ के क्षेत्र में फैला है लेकिन हरियाणा में बनने वाला यह पार्क इससे पांच गुना बड़ा होगा.

हरियाणा सरकार के इस प्रस्तावित पार्क में एक बड़ा हर्पेटेरियम, एवियरी /बर्ड पार्क, बड़ी बिल्लियों के लिए चार जोन, शाकाहारी जीवों के लिए एक बड़ा क्षेत्र, विदेशी पक्षियों के लिए अलग क्षेत्र, एक अंडर वाटर वर्ल्ड, नेचर ट्रेल्स, विजिटर, टूरिजम्म जोन, बॉटनिकल गार्डन और इसके अलावा क्वाटोरियल/ट्रॉपिकल/कोस्टल/डेजर्ट भी इसमें होंगे. इस पार्क के संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्र मनोहर लाल खट्टर  और केंद्रीय वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव  ने यूएई जाकर शारजाह सफारी का भी दौरा किया है.

सीएम खट्टर और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव एक दिन के दौरे के लिए दुबई पहुंचे. दुबई से वापस लौटने पर सीएम खट्टर ने कहा कि हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र में जंगल सफारी के विकास की अपार संभावनाएं हैं. यह जंगल सफारी योजना न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगी बल्कि स्थानीय निवासियों को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी. हरियाणा की जंगल सफारी परियोजना पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और हरियाणा सरकार की संयुक्त परियोजना होगी. इस योजना के तहत केंद्र सरकार परियोजना के लिए हरियाणा को पैसा भी मुहैया कराएगी.”

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours