पंजाब दस्तक, काजल,राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज किन्नौर जिले के सीमावर्ती गांव छितकुल का दौरा किया। उन्होंने इस अवसर पर गांव के लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को जाना।
इससे पूर्व, छितकुल पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने पूरे पारम्परिक तौर पर राज्यपाल का स्वागत किया। राज्यपाल ने स्थानीय मंदिर की परिक्रमा की तथा स्थानीय निवासी मुकेश नेगी के घर जाकर पारम्परिक तंदुर, पारम्परिक भोजन और रीति-रिवाजों को नजदीक से समझा। उन्होंने स्थानीय व्यंजनों का आनंद लिया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि यहां की परम्परा, रीति-रिवाज़ बहुत समृद्ध हैं, जिन्हें हर कीमत पर सुरक्षित रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें यहां आने का मौका मिला है और पहाड़ों में रहने वालों की कठिनाइयों को भी नजदीक से समझा है। उन्होंने लोगों से स्थानीय उत्पाद और परम्पराओं को भावी पीढ़ी तक पहुंचाने की अपील की। छितकुल गांव के प्रधान सुभाष तथा उप-प्रधान राजेश कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
+ There are no comments
Add yours