कांगड़ा, सुरेंद्र राणा, कांगड़ा के कद्दावर भाजपा नेता मुनीश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कांगड़ा में चहुमुखी विकास करवाया हैं. कांगड़ा जिले में कई नई घोषणाओं के साथ कई बड़ी परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाया हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कांगड़ा में जल शक्ति विभाग का नया मण्डल खोलने की घोषणा, नागरिक अस्पताल कांगड़ा को 50 बिस्तर क्षमता से 100 बिस्तर क्षमता में स्तरोन्नत करने, भडियाड़ा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मटौर में साइंस ब्लॉक के निर्माण, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बौड़कुआलू में विज्ञान कक्षाएं शुरू करने और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला वीरता में वाणिज्य संकाय की कक्षाएं आरम्भ करने की भी घोषणा की हैं.

उन्होंने कहा कि राजकीय स्नातक महाविद्यालय मटौर में विज्ञान कक्षाएं शुरू करने, रानीताल में नई उप तहसील खोलने, रानीताल में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तकीपुर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने, सोहड़ा में नया पशु चिकित्सालय खोलने, ग्राम पंचायत रजोल में स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र गाहलियां को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्तरोन्नत करने की भी घोषणा की गई है. उन्होंने कहा कि कांगड़ा में कई नए शिक्षण संस्थान खोले गए जबकि कई सतरोन्नत किए गए.

कांगड़ा की तमाम जनता की तरफ से मुख्यमंत्री महोदय का दिल की गहराइयों से हार्दिक धन्यवाद करता हूं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय ने जो घोषणाएं वर्ष 2018 2019 में करवाई गई थी वे सब धरातल पर उतर गई है तथा जनता उससे अब लाभान्वित होगी। उन्होंने कहा कि कांगड़ा के युवाओं का एक सपना था कि कांगड़ा में एक भव्य इनडोर स्टेडियम बने ताकि युवा उसमें अपना खेल गतिविधियों का अभ्यास कर सकें तथा राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभाओं को दिखा सकें. इसका नींव पत्थर भी रख दिया गया है जो कि 1 वर्ष के भीतर बन कर खिलाड़ियों को समर्पित होगा। विगत साढ़े चार वर्षों में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपए माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने विकास कार्यो के लिए उपलब्ध करवाए हैं.

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में 1-2 योजनाएं छूट गई हैं. जिनमें प्रमुख रूप से काऊ सेंचुरी का निर्माण तथा एयरपोर्ट का विस्तारीकरण हैं जिसमें काऊ सेंचुरी के निर्माण के लिए भी रास्ते हेतु पैसा आ चुका है बाकी निर्माण कार्य के लिए भी इसी साल बजट में डलवाने का प्रयास किया जाएगा। जहां तक एयरपोर्ट विस्तारीकरण का मामला है उसे मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा क्योंकि एयरपोर्ट विस्तारीकरण पर राज्य सरकार की प्रपोजल केंद्र सरकार के पास विचाराधीन है जिसकी डीपीआर बन रही है, जिसमें ग्राम पंचायत मटौर,सहौड़ा, इच्छी, गगल, सनोरा नंदेहड के हजारों लोग विस्थापित होंगे उनके पुनर्वास का भी कोई विशेष प्रबंध किया जाए, इसमें 20 नवंबर 2019 को जिलाधीश महोदय के मार्फत एक पत्र भी दिया था, जिसमें सराह के पास की खाली जमीन को एयरपोर्ट विस्थापितों के लिए देने का प्रावधान करने हेतु कहा गया है.

उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण के समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि गग्गल इत्यादि स्थानीय बाजार से विस्थापन बहुत कम हो ताकि लोगों का रोजगार चला रहे. इसके साथ साथ लोगों की कृषि भूमि भी एयरपोर्ट विस्तारीकरण के दायरे में कम आए और लोगों के घर भी कम टूटे ताकि विस्थापन कम हो. उन्होंने कहा कि इसके लिए भी मुख्यमंत्री से केंद्र सरकार के समक्ष मामला उठाने का बिशेष प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed