पंजाब दस्तक: पंजाब के चुनावों में इस बार आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की. उनके कैंडिडेट्स ने विपक्षी पार्टी के उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर दी. इस बीच कल पंजाब में चुने हुए विधायकों का शपथग्रहण समारोह आयोजित हुआ. इसमें चीफ मिनिस्टर भगवंत मान के अलावा 117 नए चुने विधायकों ने शपथ ली. इस मौके पर नरिंदर कौर भराज चर्चा का विषय बनी रहीं.
दरअसल नरिंदर कौर पंजाब की सबसे कम उम्र की एमएलए हैं. 27 साल की नरिंदर ने कांग्रेस के बड़े नेता और कैबिनेट मिनिस्टर विजय इंदर सिंग्ला को करीब 36 हजार वोटों से हराया है.
+ There are no comments
Add yours