पंजाब दस्तक(सुरेन्द्र राणा); करीब दो साल से कोरोना ने होली का रंग फीका ही रखा था. लेकिन अब देश में कोरोना के मामले काफी कम हुए तो इस बार लोगों ने जमकर रंगों के उत्सव का आनंद लिया. पंजाब, हरियाणा और गुजरात में भी बाकी राज्यों की तरह लोगों ने होली के जश्न का जमकर लुत्फ उठाया. इस बार लोग घरों से बाहर निकले और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से मुलाकात कर रंग और गुलाल लगाया.
पंजाब के मुख्यमंत्री बभगवंत मान और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के लोगों को होली की शुभकामनाएं दी. ताकि लोग सुरक्षित तरीके से होली का त्योहार मना सके और रंग में कोई खलल ना पड़े. गुरुवार को चंडीगढ़ राजभवन में भी होली के रंग दिखाई दिए. दोनों राज्यों के राज्यपालों और सीएम खट्टर ने फूलों से होली खेली.
+ There are no comments
Add yours