बड़ी हलचल: चंडीगढ़ में बड़े प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी और मोहाली के विकास के लिए ₹500 करोड़ का मेगा प्लान

Spread the love

पंजाब दस्तकब्यूरो चीफ: सुरेंद्र राणा:

1. चंडीगढ़ मेयर चुनाव: निष्पक्षता के लिए ‘ओपन बैलेट’ का नया सुरक्षा तंत्रनगर निगम मेयर चुनाव को लेकर छिड़ी कानूनी बहस के बीच चंडीगढ़ प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की भावना को ध्यान में रखते हुए ‘ओपन बैलेट’ वोटिंग का एक विस्तृत ब्लूप्रिंट तैयार किया है। इसके तहत मतदान केंद्र पर हाई-डेफिनिशन कैमरों और निष्पक्ष पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाएगी ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की धांधली की गुंजाइश न रहे।

2. मोहाली मास्टर प्लान 2026: बुनियादी ढांचे के लिए ₹500 करोड़ स्वीकृतपंजाब सरकार ने मोहाली को ‘ग्लोबल सैटेलाइट सिटी’ के रूप में स्थापित करने के लिए ₹500 करोड़ के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है। इसमें मुख्य रूप से एयरपोर्ट रोड की नई कनेक्टिविटी, आधुनिक सीवरेज सिस्टम और शहर के चारों ओर ‘ग्रीन बेल्ट’ विकसित करना शामिल है।

3. सचिवालय में प्रशासनिक सर्जरी: कामकाज में तेजी लाने की कवायदचंडीगढ़ सचिवालय के गलियारों में आज उस समय हलचल तेज हो गई जब वरिष्ठ आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के विभागों में बड़े फेरबदल की सूचना मिली। सूत्रों के अनुसार, यह तबादले उन विभागों में किए जा रहे हैं जहाँ विकास कार्यों की गति उम्मीद से कम रही है। आज शाम तक इसकी आधिकारिक सूची जारी होने की संभावना है।

4. मोहाली इन्वेस्टमेंट हब: मुख्यमंत्री कार्यालय का विदेशी निवेशकों से संवादआगामी इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) आज दोपहर विदेशी डेलिगेट्स के साथ एक महत्वपूर्ण वर्चुअल मीटिंग करेगा। इसमें मोहाली को विशेष रूप से आईटी, फार्मा और डेटा सेंटर के केंद्र के रूप में पेश किया जाएगा।

5. पीजीआई चंडीगढ़: स्वास्थ्य सुविधाओं में रोबोटिक क्रांति का आगाज़स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा पीजीआई चंडीगढ़ के लिए जारी विशेष ग्रांट से अब संस्थान में ‘नेक्स्ट जनरेशन’ रोबोटिक सर्जरी विभाग शुरू किया जा रहा है। इसके साथ ही क्षेत्रीय कैंसर केंद्र (Regional Cancer Centre) में बेडों की संख्या और आधुनिक रेडियोथेरेपी मशीनों का विस्तार किया जाएगा।

6. सुरक्षा समन्वय बैठक: ट्राइसिटी पुलिस का ‘ज्वाइंट सिक्योरिटी ग्रिड’चंडीगढ़ में आज पंजाब और हरियाणा के पुलिस महानिदेशकों (DGP) के बीच एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित हो रही है। इस बैठक का मुख्य एजेंडा ट्राइसिटी की सुरक्षा को एकीकृत करना और अपराधियों के रीयल-टाइम डेटा साझा करने के सिस्टम को लागू करना है।

7. 24×7 पेयजल आपूर्ति: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का दूसरा चरण शुरूचंडीगढ़ स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर के दक्षिणी सेक्टरों में 24 घंटे निर्बाध पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए दूसरे चरण का कार्य आज से युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है। इसके तहत पुराने पाइपों को बदला जाएगा और आधुनिक वॉटर मीटर लगाए जाएंगे।

8. मोहाली आईटी सेक्टर: सेक्टर-82 और 83 में नई संभावनाओं के द्वारगमाडा (GMADA) ने अपनी नई औद्योगिक नीति के तहत मोहाली के सेक्टर-82 और 83 में प्रमुख आईटी कंपनियों को जमीन आवंटन की प्रक्रिया तेज कर दी है। इस विस्तार से ट्राईसिटी के हजारों तकनीकी स्नातकों को घर के पास ही अंतरराष्ट्रीय स्तर की नौकरियों के अवसर मिलेंगे।

9. सफाई व्यवस्था पर संकट: प्रशासन ने तैयार किया वैकल्पिक प्लानमोहाली में सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण उत्पन्न हुई स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। शहर की स्वच्छता बनाए रखने के लिए निजी एजेंसियों और मशीनीकृत सफाई का सहारा लेने का निर्णय लिया गया है।

10. ट्राईसिटी एयर क्वालिटी अथॉरिटी: प्रदूषण के खिलाफ संयुक्त मोर्चाचंडीगढ़, मोहाली और पंचकुला के बीच बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए आज एक ‘संयुक्त एयर क्वालिटी अथॉरिटी’ के गठन पर अंतिम मुहर लग सकती है। यह संस्था तीनों शहरों में औद्योगिक उत्सर्जन को रोकने के लिए समान नियम लागू करेगी।

11. शिक्षा क्षेत्र में नवाचार: स्कूलों में फ्री प्रतियोगी कोचिंग की सुविधा’स्कूल्स ऑफ एमिनेंस’ मॉडल को चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में भी लागू किया जा रहा है। इसके तहत पहले चरण में 10 स्कूलों का चयन किया गया है, जहाँ छात्रों को JEE, NEET और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अनुभवी शिक्षकों द्वारा मुफ्त कोचिंग दी जाएगी।

12. नशा तस्करी पर प्रहार: ट्राइसिटी में ‘ऑपरेशन क्लीन’ का आगाज़आज तड़के से ही चंडीगढ़ और मोहाली पुलिस की संयुक्त टीमों ने संदिग्ध ठिकानों और बॉर्डर एंट्री पॉइंट्स पर बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। इस ‘ऑपरे2शन क्लीन’ का उद्देश्य नशे के नेटवर्क को जड़ से खत्म करना है।

13. ट्रैफिक मैनेजमेंट: एआई कैमरों से होगी नियमों की निगरानीचंडीगढ़ पुलिस ने स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट के तहत शहर के मुख्य चौराहों पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित नए कैमरे लगाने का काम शुरू किया है। ये कैमरे नियमों के उल्लंघन पर अपने आप चालान जेनरेट करेंगे।

14. खेल प्रतिभाओं को मंच: मोहाली में नए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का प्रस्तावखेल विभाग ने मोहाली जिले में तीन नए मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने का विस्तृत प्रस्ताव पास किया है। इन केंद्रों में एथलेटिक्स, कुश्ती और बैडमिंटन के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

15. मौसम विभाग का अलर्ट: ट्राईसिटी में बारिश और कड़ाके की ठंड की चेतावनीमौसम विभाग ने आज से अगले 48 घंटों के लिए ट्राईसिटी में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। ठंडी हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में भारी गिरावट आएगी।सटीक, निष्पक्ष और सबसे तेज़ खबरों को देखने के लिए अपने पसंदीदा न्यूज़ चैनल ‘पंजाब दस्तक’ को सब्सक्राइब करें और हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमें फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *