शिमला, सुरेन्द्र राणा: हिमाचल प्रदेश सरकार में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने अगले चुनाव में दोबारा जीत का दम भरा है. अनिरुद्ध सिंह ने शिमला में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि अगले चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी एक बार फिर जीत हासिल करेगी. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को ‘बहुत झूठ बोलने वाली पार्टी’ करार दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं का काम सिर्फ और सिर्फ झूठ फैलाना है. बीते दो साल में हर क्षेत्र में विकास हुआ है और भाजपा जनता के बीच झूठ फैलाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले 10 गारंटियां दी थी, उनमें से कई गारंटियों को पूरा की जा चुकी है. अन्य गारंटियों पर काम चल रहा है.
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने साल 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले सरकारी धन का दुरुपयोग किया. जनमंच के नाम पर छह करोड़ रुपए की चपाती खा ली गई. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने की लालच में उन्होंने कई संस्थान खोल दिए और उनमें स्टाफ की कोई व्यवस्था नहीं की.
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद राजनीतिक लाभ लेने के लिए खोले गए संस्थानों को बंद किया और जिन संस्थानों की जरूरत थी, उन्हें दोबारा शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने के लिए सरकारी धन का दुरुपयोग तो किया, लेकिन जनता ने उनके साथ नहीं दिया.