कांग्रेस सरकार के जश्न से पहले शिमला में भाजपा की जन आक्रोश रैली, बीजेपी बोली दो सालों में प्रदेश हुआ बर्बाद क्या बर्बादी का जश्न मना रही सरकार, शिमला बीजेपी ने किया प्रदर्शन

शिमला, सुरेन्द्र राणा: प्रदेश की कांग्रेस सरकार 11 दिसंबर को बिलासपुर में 2 साल का जश्न मनाने जा रही है लेकिन उससे पहले भाजपा ने शिमला में सरकार के दो सालों के कार्यकाल के खिलाफ प्रदर्शन कर जन आक्रोश रैली निकाली है और बीजेपी के तमाम प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व ने सरकार की दो सालों की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा किया है। भाजपा ने सरकार से 10 गारंटियों को लेकर सवाल पूछने के साथ ही राज्य सरकार के दो साल के कार्यकाल को पूरी तरह विफल करार दिया गया। आरोप लगाए गए की कांग्रेस ने बीते दो साल में सिर्फ और सिर्फ अपने मित्रों को फायदा पहुंचाने का काम किया है।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि बीते दो साल का कार्यकाल पूरी तरह विफल रहा है। बीते दो साल में राज्य का विकास पूरी तरह ठप हो चुका है और हर वर्ग परेशान हुआ है। अब 11 दिसंबर को सरकार जश्न मनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि यह जश्न नहीं, बल्कि जश्न-ए-बर्बादी है। उन्होंने कहा कि जनता भी यह सवाल पूछ रही है कि आखिर दो साल में ऐसा क्या किया गया, जिसका जश्न मनाया जा रहा है। ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सरकार की असलियत को जनता तक ले जाने का काम करेगी। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में धरना प्रदर्शन किया जा रहे हैं और विपक्ष कांग्रेस सरकार की सच्चाई जनता तक पहुंचा रहा है।

वहीं इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि ये सरकार बिलासपुर में किस बात का जश्न मनाया जा रहा है। क्या प्रदेश में बंद किए संस्थानों का जश्न मनाया जा रहा है। राज्य की जनता तो परेशान हो रही है बिलासपुर के जश्न में करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हैं।

बिंदल ने कहा कि यह तो जश्न ए बर्बादी है। राज्य को युवा रोजगार और महिलाएं 1500 रुपए को लेकर सवाल पूछ रहे हैं। 10 हजार लोगों को नौकरी से निकाला गया। आज सरकार के पास कोई जवाब नहीं है। उन्होंने पूछा कि क्या यह जश्न लोगों के जख्मों पर नमक छिड़कने के लिए मनाया जा रहा है।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours