शिमला, सुरेंद्र राणा:बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने मंडी से सांसद कंगना रनौत के बयान पर कहा कि एक सांसद के माध्यम के इस किस्म के बयान आए हैं, जो अनपढ़ लोगों की भी समझ में नहीं आएंगे। कोई भी सांसद कम से कम थोड़ी भी सोच रखता होगा तो इस किस्म के बयान नहीं देगा। सांसद को सोच-समझकर बयान देना चाहिए। मंडी में सांसद को चुनने में लोगों से गलती हुई है, अब पछता रहे हैं। कैसे व्यक्तित्व को चुनकर लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में भेजा गया है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

बागवानी मंत्री ने सचिवालय में बातचीत में कहा कि देश के प्रधानमंत्री सबसे बड़े न्यायालय सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के घर चले गए। नेगी ने कहा कि आपदा राहत के लिए केंद्र से विशेष पैकेज नहीं दिया गया है। बिहार, असम, उत्तराखंड आदि में यह पैकेज भी दिया गया है। भाजपा प्रदेश में बैकफुट पर है। आज जो भी इनका राष्ट्रीय मुद्दा हिंदू-मुसलमान का है। यह हिमाचल में आज तक नहीं चल रहा था। उन्हें उम्मीद है कि हिमाचल की जनता भाजपा के झांसे में नहीं पड़ेगी। यहां पर सभी धर्मों के लोग मिल-जुलकर रहेंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed