शिमला, सुरेंद्र राणा: कोटखाई क्षेत्र में मिले प्रवासियों के एक ही जन्मतिथि वाले आधार कार्ड जांच में सही पाए गए हैं। पुलिस के अनुसार सभी 75 प्रवासियों के आधार कार्ड जांच में सही मिले हैं। मामले को लेकर व्यापार मंडल गुम्मा की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई थी। आरोप था कि क्षेत्र में रह रहे कुछ प्रवासी लोगों के आधार कार्ड सही नहीं हैं। ये लोग फर्जी आधार कार्ड बनाकर रह रहे हैं। सभी के आधार कार्ड में जन्मतिथि एक जैसी है।
शिकायत के बाद जब पुलिस ने लोकमित्र केंद्रों में जाकर जांच की तो सभी आधार सही पाए गए। पुलिस के अनुसार आधार कार्ड में अंकित एक ही दिन की तिथि यूआईडीएआई की तकनीकी खराबी के कारण दर्ज हुई है। मामले में यूआईडीएआई से भी बात की गई है। अथॉरिटी ने स्पष्ट किया कि साल 2010 में जब आधार कार्ड बनाना शुरू किया गया था तब जन्म प्रमाण पत्र को लेकर परेशानी रही थी।
पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने कहा कि मामले की जांच की गई है। सभी के आधार कार्ड सही पाए गए हैं।