मंडी,काजल:कोलकाता मामले के बाद अब जिला मंडी स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के प्रशिक्षु चिकित्सकों पर हमले का मामला सामने आया है। मारपीट में एक चिकित्सक घायल हो गया है, जबकि अन्य ने भागकर अपनी जान बचाई है। यह हमला कालेज परिसर में शनिवार देर रात उस समय हुआ, जब हुड़दंगबाज युवक दो गाडिय़ों में सवार होकर कालेज के रेजिडेंशियल एरिया में जोर-जोर से गाने बजाते हुए चक्कर काट रहे थे। इस पर रेजिडेंशियल एरिया परिसर में घूम रहे दो प्रशिक्षु छात्रों ने जब इस बाबत हुड़दंगी युवकों से पूछताछ करनी चाही तो युवकों ने प्रशिक्षु डाक्टरों के साथ गाली-गलौज पर उतर आए तथा उनके साथ मारपीट कर डाली। हमले में एक प्रशिक्षु चिकित्सक बुरी तरह से घायल हो गया तथा दूसरे ने भाग कर अपनी जान बचाई। एरिया में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने जब बीच बचाव किया, तो इन हुड़दंगी युवकों ने उनके साथ भी गाली-गलौज कर धक्का-मुक्की कर डाली तथा जान से मारने तक की धमकियां देने लगे।

शोर मचने पर होस्टल में रह रहे प्रशिक्षु युवक जब मौके पर पहुंचे तो हुड़दंगी युवक माहौल खराब होता, देख वहां से भाग निकले। मेन गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने मुस्तैदी दिखाते हुए मेन गेट को ही बंद कर डाला। इसके चलते युवक अपनी गाडिय़ां छोड़ भाग निकले। हमले की सूचना मिलने पर मेडिकल कालेज के प्रिंसीपल डा. डीके वर्मा भी मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया। इस घटना में एक प्रशिक्षु डाक्टर को चोट आई है, जिसे मेडिकल कालेज में ही उपचार दिया गया। पुलिस ने छह आरोपियों 29 वर्षीय अमन, 24 वर्षीय लोकेश ठाकुर, 34 वर्षीय अमित शर्मा, 27 वर्षीय नवीन ठाकुर, 27 वर्षीय अंकुश शर्मा, 36 वर्षीय नितेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। यह सभी आरोपी बल्ह क्षेत्र के राजगढ़ के रहने वाले हैं तथा सातवें की तलाश की जा रही है। -एचडीएम

सुरक्षा पर उठाए सवाल

नेरचौक मेडिकल कालेज के प्रशिक्षु चिकित्सकों पर हुए हमले के बाद सीनियर तथा जूनियर चिकित्सकों में भारी रोष व्याप्त है। घटना के बाद चिकित्सकों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है और वे प्रशासन तथा कालेज प्रबंधन से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।

पुलिस ने घटनास्थल का लिया जायजा

डीएसपी हैडक्वार्टर देवराज ने बताया कि शनिवार रात मेडिकल कालेज नेरचौक से थाना बल्ह में सूचना प्राप्त हुई कि कुछ हुड़दंगबाज दो गाडिय़ों में सवार लोग कालेज के रेजिडेंशियल एरिया में जोर-जोर से गाने बजाते हुए चक्कर काट रहे थे, जिनकी मेडिकल कालेज के छात्रों व सिक्योरिटी गार्ड के साथ बहसबाजी व मारपीट हुई है। हमले में एक प्रशिक्षु छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे मेडिकल कालेज में ही उपचार दिया है। पुलिस थाना बल्ह में अभियोग संख्या 158/2024 अधीन धारा 332 (सी), 126(2), 115(2), 352, 351 (2) व 3 (5) भारतीय न्याय संहिता दर्ज करके छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस अधीक्षक मंडी व पुलिस उप-अधीक्षक (मुख्यालय) द्वारा घटनास्थल का दौरा करके स्थिति का जायजा लिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed