शिमला, सुरेन्द्र राणा: कांग्रेस पार्टी आज देशभर में केंद्र सरकार की नीतियों, अमेरिका की अदालत में अडानी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों, पूंजीपतियों को सरंक्षण देने और मणिपुर में बढ़ती हिंसा के विरोध में प्रदर्शन कर रही है। शिमला में भी कांग्रेस पार्टी ने राजभवन तक मार्च निकाला है। इस दौरान प्रतिभा सिंह ने मणिपुर हिंसा वहां पर महिलाओं के खिलाफ बलात्कार को लेकर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर निशाना साधा है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि अडानी के खिलाफ अमेरिका की अदालत में भ्रष्टाचार के आरोपों पर कोई कार्यवाही केंद्र सरकार नहीं कर रही है। अदाणी को समर्थन कर प्रधानमंत्री आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका की अदालत ने भ्रष्टाचार के मुद्दे में दोषी साबित किया है लेकिन यहां पर कार्यवाही नहीं की जार ही है। इसी मुद्दे को लेकर आज देश भर में कांग्रेस पार्टी राजभवन के माध्यम से ज्ञापन सौंप कर प्रधानमंत्री को सौंप रही है। उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री गौर करेंगे।