जालंधर, सुरेंद्र राणा: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जालंधर वेस्ट से आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार रिंकू और विधायक शीतल अंगुराल ने भाजपा हेड ऑफिस दिल्ली में जाकर आम आदमी पार्टी को छोडक़र कमल को थामा था। अगले ही दिन जालंधर आकर शीतल अंगुराल ने विधानसभा स्पीकर को अपना इस्तीफा भेज दिया था, जोकि अभी तक मंजूर नहीं हुआ था।
शीतल अंगुराल को तीन जून को चंडीगढ़ बुलाया था, लेकिन इसी बीच रविवार को सोशल मीडिया से यह जानकारी मिल रही है कि विधायक शीतल अंगुराल ने अपना इस्तीफा वापिस ले लिया है। यह भी जानकारी मिल रही है कि शीतल अंगुराल ने भाजपा से भी दूरी बना ली है, अब वह किसी भी पार्टी से नहीं जुड़े है।
