पंजाब दस्तक(सुरेंद्र राणा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और किसान नेताओं के बीच शुक्रवार शाम हुई पौने 3 घंटे की मीटिंग बेनतीजा रही। शाम साढ़े 5 बजे शुरू हुई यह मीटिंग रात सवा 8 बजे तक चली। इस मीटिंग में दोनों पक्षों के बीच आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज केस वापस लेने समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।
मीटिंग के बाद भाकियू प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि सरकार से उनकी मांगों पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। हरियाणा सरकार ने उनके मुद्दों पर दोबारा मीटिंग के लिए कोई न्यौता नहीं दिया है। मीटिंग में सरकार का रुख न तो बहुत ज्यादा नरम था और न ही बहुत ज्यादा सख्त। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि बातचीत सिरे नहीं चढ़ पाई।
चढ़ूनी ने कहा कि वह इस बैठक में हुई बातचीत का ब्यौरा आज होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की मीटिंग में रखेंगे। उसके बाद संयुक्त किसान मोर्चा सर्वसम्मति से इस पर आगे कोई फैसला लेगा।