शिमला(सुरेंद्र राणा) शिमला में आज सुबह एक बड़ा हादसा सामने आया जहां चलती कार आग का गोला बन गई। जानकारी के अनुसार ये हादसा सुबह 103 टनल के समीप पेश आया। गाड़ी नम्बर UP81CM-6052) में अचानक आग लग गई जिस कारण गाड़ी बुरी तरह जल गई।
दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है। हादसे के वक़्त गाड़ी में पांच लोग सवार थे जिसमे से दो लोगो को हल्के नुकसान की सूचना है। इन्हें IGMC हॉस्पिटल ले जाया गया है फ़ायर ब्रीगेड की मदद से गाड़ी मे लगी आग को बुझा दिया है।