शिमला की युवती के फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर लिखा कॉल गर्ल शिमला

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा: सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्यार का इजहार, युवती ने जब ब्लाँक किया तो काँल कर अश्लील बाते कर धमकाया और फिर फेसबुक पर कर दी युवती की फोटो पोस्ट । फोटो के नीचे कॉल गर्ल लिखकर उसे वायरल कर दिया। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर यह फोटो अपलोड किए गए हैं। युवति को जब उसके दोस्तों ने फोन किए तब उसे इस बात का पता चला। यह सुनकर वह सहम गई। उसके अकाउंट पर कई तरह के भद्दे कमेंट आने लगें।

इससे परेशान होकर वह पुलिस के पास पहुंची। कुछ इस तरह एक शातिर सनकी युवक ने राजधानी के संजौली की युवती को बदनाम करने की साजिश रची । युवती की तरफ से पुलिस थना ढली में शिकायत दी गई है । पुलिस को दी शिकायत में युवति ने कहा कि वह मूलत: मंडी जिला के करसोग की रहने वाली है। शिमला में वह किराए के कमरे में रहती है। दो दिन पहले उसके मोबाइल पर वॉटसएप मैसेज आया। मैसेज भेजने वाले ने अपना नाम प्रिंस ठाकुर बताया।उसने कहा कि वह भारतीय सेना में कार्यरत है। मैसेज में लिखा कि वह उसे बेहद पसंद करता है। युवति ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसने मैसेज भेजने वाले का नंबर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद उसे अन्य नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने उसे कई तरह की अश्लील गालियां दी। उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। इसके बाद कॉल करने वाले ने उसे इंस्टाग्राम पर मैसेज किया। युवति ने बताया कि उसकी फोटों जो उसने फेसबुक पर फोटों जो उसने फेसबुक पर अपलोड की थी उसे उठाकर उसमें लिखा कॉल गर्ल इन शिमला। यही नहीं उसका मोबाइल नंबर भी फोटो के साथ दिया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर सैल को भी मामला भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि लोगों को इंटरनेट मीडिया पर खासतौर पर महिलाओं और लड़कियों को अपनी फोटो पोस्ट करने से बचना चाहिए। आरोपी इन्हीं फोटो को अपलोड या स्क्रीन शॉर्ट की मदद से अपलोड कर लेते हैं। इन्हीं फोटो को फोटोशॉप की मदद से अश्लील बनाकर या उसमें कमेंट लिखकर वायरल करते हैं। इनका मकसद ब्लैक मेल करना होता है। पहले ये धमकी देते हैं जब इनके झांसे में कोई नहीं फंसता तब वे ऐसी हरकते करते हैं।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours