मुंबई; एक्टर प्रभास की फिल्म आदिपुरुष 16 जून को रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि ये लोगों की आस्था से जुड़ी हुई है। आदिपुरुष रामायण पर बेस्ड फिल्म है।
रिलीज से पहले फिल्म के मेकर्स ने एक बड़ी घोषणा की है। वो ये है कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हर थियेटर एक सीट खाली रहेगी। ये सीट हनुमान जी के नाम पर बुक रखी जाएगी। लोगों की आस्था को ध्यान में रखकर ऐसा किया गया है।
ऐसा माना जाता है कि जब भी रामायण का पाठ किया जाता है, वहां भगवान हनुमान प्रकट होते हैं। इस बात और लोगों की आस्था को ध्यान में रखकर मेकर्स ने ये फैसला लिया है। लोगों की आस्था का सम्मान करते हुए आदिपुरुष की हर स्क्रीनिंग के दौरान एक सीट बिना बेचे आरक्षित रखी जाएगी।