ऊना(अभय राणा); हिमाचल प्रदेश में आज दिवाली वाले दिन पुलिस थाना क्षेत्र गगरेट के तहत दौलतपुर कस्बे के बस अड्डे पर दो बसों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एचआरटीसी सहित निजी बस का शीशा चकनाचूर हो गया है। राहत वाली बात यह रही कि दोनों बसों में कोई भी सवारी मौजूद नहीं थी।
तो वहीं दूसरी तरफ सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों में समझौता हो जाने के कारण मामला दर्ज नहीं किया गया। जानकारी के अनुसार निजी बस पहले से ही बस अड्डे में खड़ी थी और एचआरटीसी की ये बस दीपावली पर विशेष रूट पर आई हुई थी और अपने रूट से सवारियां खाली कर बस अड्डे पर खड़ी हुई थी।
इस दौरान बस अड्डे में हल्की सी ढलान होने के कारण मौके पर बस की ब्रेक ने काम नहीं किया और एचआरटीसी की बस सामने खड़ी चौधरी बस से टकरा गई। हादसे के वक्त दोनों बसों में कोई सवारी मौजूद नहीं थी ।