शिमला(सुरेंद्र राणा) केंद्र सरकार के बाद हिमाचल ने भी पेट्रोल और डीजल में वैट की कटौती की । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज पेट्रोल डीजल में की गई कटौती का ऐलान किया है। हिमाचल में अब केंद्र और राज्य सरकार की दोनों कटौतीयों के बाद पेट्रोल 12 रुपये प्रति लीटर और डीजल ₹17 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है।यह पहले ही उम्मीद की जा रही थी की केंद्र और राज्य सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती करेगी। मगर उपचुनाव में लगी आचार संहिता ऐलान के लिए बाधा बनी।
हिमाचल में उपचुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद हिमाचल में भी सरकार ने वैट की कटौती के बाद महंगाई से त्रस्त जनता को दिवाली पर आखिर राहत का तोहफा दिया है। दरअसल चुनावों में भी महंगाई एक बड़े मुद्दे के रूप में सामने आई थी । यह अलग बात है कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही उपचुनाव के नतीजे आने से पहले ही लोगो को राहत देने का मन बना चुकी थी।
अब दीवाली से पहले हिमाचल सरकार ने भी इसकी घोषणा कर लोगों को राहत देने के लिए कदम उठाया है