शिमला(सुरेंद्र राणा), पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश में चार और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। इसमें कांगड़ा में 72 वर्षीय बुजुर्ग, 74 और 65 वर्षीय महिला और जिला मंडी के 74 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ा है। वहीं, प्रदेश में 159 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।