शिमला(अभय राणा); हिमाचल की राजधानी शिमला की फल मंडी भट्टाकुफर के एक कमीशन एजैंट के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है। भट्टाकुफर के रहने वाले दीपक चौहान ने पुलिस को शिकायत दी है कि वह शिमला के फल मंडी भट्टाकुफर में कमिशन एजैंट के तौर पर कार्य कर रहा है। 2019 में उन्होंने सेब के 11 ट्रक को शिमला के फल मंडी भट्टाकुफर से जालना महाराष्ट्र के लिए साहिल चौधरी को भेजे थे लेकिन सूत्रों से पता चला कि उसका नाम साहिल चौधरी नहीं बल्कि शाहीद शफीक बागवान है। वह चौधरी फ्रूट कंपनी का गलत इस्तेमाल कर रहा है।
उक्त व्यक्ति व्यवसाय के लिए नकली नाम और झूठे पते का इस्तेमाल कर रहा है। शिकायतकर्ता दीपक चौहान का आरोप है कि जो उन्होंने फल मंडी भट्टाकुफर से सेब भेजा है उसका इसने अभी तक पैसा नहीं दिया है। अभी भी 65 लाख 50 हजार रुपए की राशि लेनी बाकी है लेकिन यह पैसे नहीं दे रहा है। अब यह पैसे देने से मना कर रहा है। यह व्यक्ति मूल रूप से गली नंबर 5 क्वासर कालोनी औरंगाबाद महाराष्ट्र का रहने वाला है। पुलिस ने ढली थाना के तहत आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है।